*नोएडा ब्रेकिंग -*
नोएडा क्लाउड 9 प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आशीष गुप्ता बिल्डर को दादरी एसडीएम ने 65 करोड रुपए की रिकवरी के मामले गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी पर ₹65 करोड़ रुपये की बकाया चली आ रही थी, आरोपी चल रहा था फरार, दादरी एसडीएम ने आरोपी को गिरफ्तार कर दादरी तहसील में बनी बैरक में बंद किया , एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 127 से की गिरफ्तारी ।
क्लाउड 9 प्रोजेक्ट के डायरेक्टर को एसडीएम दादरी ने कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार