केंद्र सरकार के फैसले के बाद हज कर गई अकेली महिलाएं

 


कैंद सरकार के फैसले के बाद हज पर अकेले गयी 28 महिलाऐ



नोएडा।आज दिनांक 15/07/19 को पहली बार भारत वर्ष के इंदिरा गांधी अन्तर राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज पर बगैर महरम के हज पर गई 28 महिलाऐ।यह फैसला माेदी सरकार ने लिया तभी यह मुमकिन हाे सका। महिलाओं से हज कमेटी भारत सरकार के काेडिनेटर जानाब भाई इरफान अहमद ने हज पर जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी आैर मुल्क के लिए दुआ करने की गुजारिश की हज पर जाने वाली महिलाओं ने माेदी सरकार की तरीफ की आैर कहा आज हम सब हज पर जा रही है।यह सब माेदी सरकार के फैसले का नतिजा है नही तो हम कभी भी हज नही कर पाती।हम सब माेदी सरकार का धन्यवाद करते है।इस मौके पर नाेएडा महानगर से जनाब सरफराज अली उर्दू अकादमी सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार व श्रेत्रीय मंत्री अहसान खान अल्प संख्यक मेार्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश हज के लिए रवाना किया।